रायपुर
कवासी लखमा पेश, एसीबी का प्रोडक्शन वारंट
02-Apr-2025 4:25 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 2 अप्रैल। आबकारी घोटाले में जेल में बंद पूर्व मंत्री विधायक कवासी लखमा बुधवार को विशेष कोर्ट में पेश किया गया । इसी मामले में एसीबी ने मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए मंगलवार को प्रोडक्शन वारंट दिया था। इसी सिलसिले में आज दोपहर पेश किया गया ।
कवासी अब तक ईडी की गिरफ्त में हैं। और उनकी अग्रिम जमानत याचिका जिला न्यायालय से खारिज होने के बाद हाईकोर्ट में लगाया है। जहां बुधवार को सुनवाई होनी है। कवासी पर कांग्रेस शासन काल में हुए दो हजार करोड़ रूपए के घोटाले में आबकारी मंत्री के रूप में हर माह दो करोड़ रूपए लेने का आरोप है । ईडी ने कवासी को 21 जनवरी को गिरफ्तार किया था। और उससे पहले 15 जनवरी को ईडी ने कवासी के घर छापेमारी की थी। हाईकोर्ट के फैसले पर सबकी निगाहें हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे