रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 2 अप्रैल। नगर निगम रायपुर की 9 जोन अध्यक्षों के निर्वाचन 3 अप्रेल को कराए जाएंगे। इसके लिए पार्टी और महापौर ने नाम तय कर लिए हैं। इनमें जोन 1 से गज्जू, 3- प्रदीप वर्मा या साधना साहू (कोई एक), 4- मुरली शर्मा, 5-अंबर, 6- बद्री, 7-श्वेेता विश्वकर्मा, 8- प्रीतम ठाकुर, 9- गोपेश साहू, 10- सचिन का बनना तय है।
निगम आयुक्त विश्वदीप ने निर्वाचन सह पीठासीन अधिकारी अपर आयुक्त द्वय पंकज के. शर्मा एवं विनोद पांडेय के निर्देशन पर्यवेक्षण में निर्वाचन प्रक्रिया पूरी की जाएगी। सभी 9 आयुक्त को निर्वाचन सह पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है। यह चुनाव सभी जोन कार्यालयों में होंगे। 3 अप्रेल को अपरान्ह 12:30 बजे से नामांकन 12:45 बजे तक उनकी जांच, 1 बजे तक नाम वापसी,अपरान्ह 1 बजे से 1:30 बजे तक मतदान (यदि आवश्यक हो) तत्काल बाद मतगणना व परिणाम की घोषणा । सदन में बहुमत को देखते हुए एक ही नामांकन भरा जाएगा और हाथ उठवाकर निर्विरोधविजयी घोषित किया।