रायपुर
ट्रक के टूल बॉक्स से 40किलो गांजा जब्त
02-Apr-2025 4:23 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
ड्राइवर गुजरात ले जा रहा था, ट्रक जब्त
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 2 अप्रैल। उरला पुलिस ने इलाके के रियल इस्पात कंपनी के सामने लोडिंग के लिए खड़े ट्रक में रखे गांजा सहित ड्राइवर को गिरफ्तार किया। यह ओडि़शा से गुजरात ले जाने की फिराक में था। और रायपुर छड़ लोड करने आया था। ट्रक से 40.545 किलो ग्राम अवैध गांजा कीमत 4,05,000 रूपये जब्त कर ट्रक जीजे/01 जेटी/4272 को भी जब्त किया गया। मुखबीर की सूचना पर मौके पर गई उरला पुलिस की टीम ने ट्रक के टूल बॉक्स के डिक्की की तलाशी लेने पर 04 सफ़ेद रंग की बोरी में गांजा मिला। ड्राइवर इरफ़ान सा दीवान 32 ग्राम भोभा टेकारों बोरसद थाना बोरसद जिला आनंद गुजरात के विरूद्ध थाना उरला में धारा 20(बी) नारकोटिक एक्ट का अपराध दर्ज कर लिया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे