रायपुर

ट्रक के टूल बॉक्स से 40किलो गांजा जब्त
02-Apr-2025 4:23 PM
ट्रक के टूल बॉक्स से  40किलो गांजा जब्त

ड्राइवर गुजरात ले जा रहा था, ट्रक जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 2 अप्रैल।
उरला पुलिस ने इलाके के  रियल इस्पात कंपनी के सामने लोडिंग के लिए खड़े ट्रक में रखे गांजा सहित ड्राइवर को गिरफ्तार किया। यह ओडि़शा से गुजरात ले जाने की फिराक में था। और  रायपुर छड़ लोड करने आया था। ट्रक से  40.545 किलो ग्राम अवैध  गांजा कीमत 4,05,000 रूपये जब्त कर  ट्रक जीजे/01 जेटी/4272 को भी जब्त  किया गया।  मुखबीर की सूचना पर मौके पर गई उरला पुलिस की टीम ने  ट्रक के टूल बॉक्स के डिक्की की तलाशी लेने पर 04 सफ़ेद रंग की बोरी में गांजा मिला। ड्राइवर इरफ़ान सा दीवान  32  ग्राम भोभा टेकारों बोरसद थाना बोरसद जिला आनंद गुजरात के विरूद्ध थाना उरला में धारा 20(बी) नारकोटिक एक्ट का अपराध दर्ज कर लिया है।
 


अन्य पोस्ट