रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 2 अप्रैल। निर्माणाधीन मकान के मजदूर के हाथ से झपट्टा मारकर मोबाईल ले भागने वाले 2 चोर गिरफ्तार कर लिए गए हैं ।
बेल्हा थाना पलारी जिला बलौदा बाजार छ0ग0 का निवासी रामायण साहू ने थाना खम्हारडीह में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वह पैरों से विकलांग है। उसका पुत्र व्हीआईपी क्लब किड्स एकेडमी शंकर नगर रायपुर के पास निर्माणधीन मकान में काम करता है एवं वहीं लेबर रूम में रहता है। 28 मार्च को उसका पुत्र सुबह काम करने दूसरे निर्माण स्थल कचना गया हुआ था। दोपहर करीबन 1 बजे रामायण घर के बाहर बैठा था, उसी समय स्कूटी सवार दो युवक उसके पास आये और किसी का पता पूछ रहे थे। रामायण के जानकारी न होने की बात कही उसी समय एक युवक रामायण के हाथ में रखे ओप्पो कम्पनी का मोबाईल फोन कीमत 5000/- को झपट्टा मारा और दोनों भाग गये। खम्हारडीह पुलिस मामला दर्ज कर पड़ताल कर रही थी। इस दौरान मिली सूचना पर संदेही धर्मेन्द्र टंडन उर्फ लल्ला 24 हाउसिंग बोर्ड कालोनी कचना ब्लॉक नंबर 32/14 खम्हारडीह ,अजय मण्डल उर्फ छोटू 27 हाउसिंग बोर्ड कालोनी कचना ब्लॉक नंबर 11/18 खम्हारडीह को पकडक़र पूछताछ में दोनों ने घटना स्वीकारा। दोनों को गिरफ्तार कर उनसे मोबाईल फोन एवं वेस्पा स्कूटी सी जी 04 एम एन जप्त किया गया।