रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 2 अप्रैल। फाइनेंस के कर्मचारी से उसके ही परिचित ने सरकारी विभाग में नौकरी लगाने का झांसा देकर दस्तावेज के माध्यम से फर्जी बैंक अकाउंट खोलकर तीन लोगों के खाता से 15 लाख रूपए से ज्यादा का लेनदेने के मामले में पुलिस ने आरोपी मकरंदा मेहर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
आजाद चौक पुलिस के मुताबिक गुलशन विश्वकर्मा निवासी सेजबहार ने कल शाम रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह मैग्मा फाइनेंस कम्पनी में काम करता था। इस दौरान उसकी मुलाकात मकरंदा मेकर से हुआ। इस दौरान उसने सरकारी विभाग में नौकरी लगाने की बात कर दस्तावेज की मांग किया। जिसपर गुलशन विश्वकर्मा ने उसकी बातों में भरोसा कर लिया। और नौकरी के लिए दस्तावेज दे दिए इसके बाद मकरंदा ने उसके नाम से फेडरल बैक शाखा आश्रम चौक रामकुंड जीई रोड रायपुर मे खाता खुलवा लिया। पासबुक एवं एटीएम अपने पास रखकर लिया। और वेरीफिकेशन करने की बात कही थी।
मकरंदा बैक खाता के माध्यम से किश्तों में अवैध 1524000 रूपए को उसके जानकारी के मेरे खाते से अवैध रूप से किस्त-किस्त में 15,24,000 रूपये का लेन देन करता रहा। इसकी जानकारी गुलशन को बैंक के माध्यम से हुई। बैंक ने गुलशन को नोटिस भेजकर जानकारी दी की उसके आश्रम स्थिम फेडरल बैंक खाता से किश्तों में रूपयों का लेनदेन हुआ। तब गुलशन ने इस बारे में पूछताछ की तो पता चला कि मकरंदा ने अन्य दो लोगों को भी झांसा देकर उसके खातों से अवैध लेनदेन किया है। धोखाधड़ी होने के शक में इसकी रिपोट शाम आजाद चौक थाना में दर्ज कराया। पुलिस ने मकरंदा मेहर के खिलाफ बीएनएस 318=4 का अपराध दर्ज किया है।