रायपुर

श्रीशिवम में लाखों की नगदी पार, तीन दिन बाद भी एफआईआर नहीं
02-Apr-2025 4:18 PM
श्रीशिवम में लाखों की नगदी पार,  तीन दिन बाद भी एफआईआर नहीं

एफआईआर के लिए पुलिस ने मंगलवार को बुलाया था

वित्त वर्ष के अंतिम दिनों में चोरी को लेकर तरह तरह की चर्चाएं 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 2 अप्रैल।
राजधानी में कपड़ों के बड़े रेडीमेड शॉप में बड़ी चोरी की खबर है। यह चोरी वित्त वर्ष के अंतिम दिनों में हुई है! तीन दिन बाद भी संचालकों द्वारा एफआईआर दर्ज नहीं कराए जाने से कई तरह के संदेह भी शॉप परिसर और पुलिस के गलियारे में उठ रहे हैं। 

श्रीशिवम के संचालकों ने  पुलिस को चोरी की  सूचना तो दी है कि लेकिन कुल कितनी रकम चोरी की गई उसके आंकड़े नहीं बताया है। उनका कहना है कि रविवार और सोमवार को बैंक बंद होने के कारण दोनों दिन के बिजनेस का पूरा कैश, शॉप के कैश ड्राज में ही था। मंगलवार को कैश का मिलान हुआ, तब तकरीबन 20 लाख रुपए कम निकले। सिर्फ यही रिपोर्ट की गई है कि लाखों की चोरी हुई है। 

पुलिस ने इसी आधार पर  प्रारंभिक  जांच शुरू की है। दुकान में दो दर्जन कैमरे हैं, लेकिन 48 घंटों में से 24 घंटे का कोई फुटेज नहीं मिला है और यह समय रात का है।और प्रबंधन  रात में कैमरे बंद रखता है।  अभी जांच चल रही है। दिन के 24 घंटे के फुटेज में ऐसी कोई संदिग्ध हरकत शॉप में नजर नहीं आई है। शो रूम में प्रारंभिक जांच में मिले तथ्य, इनपुट के आधार पर क्राइम ब्रांच के कर्मियों ने सामने स्थित विमल टेलर्स, एडिडास के शो रूम में भी वहां के स्टाफ से पूछताछ किया। बताया जा रहा है कि  श्रीशिवम के कपड़े नाप- जोख में छोटे-बड़े होने पर विमल टेलर्स  में मरम्मत होते हैं। अभी जांच चल रही है।

कल दिन भर की पड़ताल के बाद सिविल लाइंस के टीआई ने बुधवार दोपहर छत्तीसगढ़ को  बताया कि चोरी तो हुई है। लेकिन संचालकों ने अब तक रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है। कि कितनी रकम चुराई गई है। कल पुलिस ने संचालकों को एफआईआर के लिए बुलाया था लेकिन नहीं पहुंचे।

आयकर छापा पड़ चुका है ग्रुप में 
आयकर विभाग ने कुछ वर्ष पूर्व शिवम शॉप गु्रप में छापे मारे थे।  इनके जबलपुर,नागपुर, दुर्ग, रायपुर और बिलासपुर में एक साथ छापामारी की। इसमें करोड़ों रुपए की अघोषित लेनदेन सामने आया था। इस ग्रुप का रेवेन्यू,एक्सपेंडिचर का सेंट्रल सर्वर और  कपड़ों का मुख्य फीडिंग सप्लाई सेंटर रायपुर ही है?।

 

चोरी ऐसे हुई, अनुमान
रात 10:30 बजे चोर बुर्का पहनकर शोरूम में दाखिल हुआ और ग्राहक बनकर कपड़े देखने लगा। धीरे-धीरे उपर चौथी मंजिल जाकर  के वॉशरूम में छिप गया और शोरूम बंद होने का इंतजार किया। करीब रात 1 बजे वह बाहर निकला और सीधे कैश काउंटर की ओर बढ़ा। और गल्ले का लॉक तोडक़र 30 लाख रुपये नकद निकाल लिए। फिर शोरूम की छत से रस्सी के सहारे नीचे उतरकर नीचे बाइक में बैठे अपने दोस्त सहयोगियों के साथ  फरार हो गया।  पुलिस के अनुसार उतरते समय रस्सी भी टूट गई। चोर तीसरे माले तक पहुंचा था। तभी जमीन पर गिर गया। जिससे चोर के पैर टूटने की आशंका है।
 


अन्य पोस्ट