रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अभनपुर,2 अप्रैल। परिक्षेत्र साहू समाज अभनपुर एवं नगर साहू समाज अभनपुर बस्ती के तत्वाधान में परिक्षेत्र स्तरीय मां कर्मा जयंती व रथ यात्रा समापन, आदर्श विवाह एवं सम्मान समारोह नगर साहू समाज भवन अभनपुर बस्ती में संपन्न हुआ ।
सर्वप्रथम समाज के लोगों द्वारा भक्त कर्मा माता के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना के बाद भव्य कलश यात्रा गाजा बाजा के साथ निकाला गया । मां कर्मा रथ का स्वागत कर पूजा-अर्चना की गई तत्पश्चात भोजन प्रसादी वितरण किया गया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए आदर्श विवाह, रक्त दान शिविर, अतिथि स्वागत, सम्मान, उद्बोधन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न हुआ।
उक्त आयोजन में मुख्य रूप से विधायक इंद्र कुमार साहू, धनेन्द्र साहू पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधायक, चंद्र शेखर साहू पूर्व मंत्री, नगर पालिका अध्यक्ष उत्रसेन गहिरवारे, उपाध्यक्ष बलविंदर गांधी, रानू राठी,देवनाथ साहू , ब्रह्मानंद साहू , भोज राम साहू , खेलू राम साहू , नगर साहू समाज डोमेंद्र साहू ,साथ साथ समस्त पार्षद गण, तहसील, परिक्षेत्र एवं ग्राम साहू समाज के पदाधिकारी गण एवं अभनपुर नगर के गणमान्य नागरिक गण सम्मिलित हुए। नगर साहू समाज डोमेंद्र साहू द्वारा अभनपुर बस्ती द्वारा उक्त कार्यक्रम में सम्मिलित हुवे सभी अतिथियों, सर्व समाज के वरिष्ठ जनों, सामाजिक पदाधिकारियों, मातृशक्ति, युवा साथियों एवम प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से समस्त सहयोग कर्ताओ का आभार व्यक्त किया।