रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 1 अप्रैल। भाठागांव के सूने मकान में सेंधमारी करने वाले दो चोर गिरफ्तार कर जेल भेज दिए गए हैं। 15-18मार्च ये बीच हुई चोरी की घर मालिक ने 29ताऱीख को रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
शैलेंद्र कुमार बनर्जी 30 वर्ष निवासी दंतेश्वरी मंदिर के पास ज्योति चंद्राकर का किराया का मकान भाठा गांव निवासी शैलेन्द्र कुमार बेनर्जी 15 मार्च की शाम करीब 4:00 बजे घर में ताला लगाकर अपने भतीजा और बहनों के साथ अपने गृह ग्राम ढाबाडीह तहसील लवण बलौदाबाजार चला गया था। इसका भतीजा प्रिंस कुमार बनर्जी 18 को रायपुर घर आया तो बताया कि मेन गेट का ताला टूटा है कमरे में रखे अलमारी का लाक भी टूटा है सूचना पाकर 19 मार्च को रायपुर घर आकर देखा तो हाल में रखा पैनासोनिक कंपनी का एलइडी टीवी 32 इंच कीमती 10000 व आलमारी से 3000, वोटर आईडी कार्ड ,पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस ,एक्टिवा वाहन का आरसी बुक नहीं था।
मामला दर्ज कर पड़ताल कर रही पुलिस को सीसीटीवी फुटेज के आधार संदिग्ध मोहम्मद सोहेल एवं सद्दाम अहमद को पकडक़र थाना लाकर कड़ाई से पूछताछ करने पर चोरी स्वीकार किया । इनमें एक मोहम्मद सोहेल पिता मोहम्मद हसन 25 निवासी बीएसयूपी कॉलोनी मस्जिद के सामने भाटागांव दूसरा सद्दाम अहमद पिता इरशाद अहमद 25 ,मोहम्मद अकबर के घर के पीछे मौदहापारा निवासी है। उनके कब्जे से चोरी के सामान बरामद कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।