रायपुर
सांसद,विधायक मंत्री भी यूपीएस लें, हम भी लेंगे...
01-Apr-2025 8:49 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 1 अप्रैल। नए वित्त वर्ष के पहले ही दिन देश भर के रेल कर्मचारियों ने एनपीएस,यूपीएस का विरोध करते हुए ओपीएस को पुन: बहाल करने प्रदर्शन किया। रायपुर स्टेशन में भी सभी कर्मचारियों ने बांह में काली पट्टी बांध कर शांतिपूर्ण विरोध किया। कर्मचारी संघ के अध्यक्ष औरराष्ट्रीय सहायक महामंत्री राजेन्द्र कुमार कौशिक ने कहा कि एन पी एस के बाद कर्मचारियों के ऊपर उनकी सहमति के बगैर यूनिफाइड पेन्शन सिस्टम यूपीएस थोपा जा रहा है?जो सरासर गलत है कर्मचारियों को हूबहू पुरानी ग्रांटेड पेन्शन ओ पी एस ही चाहिए। अन्यथा विधायक, सांसद, मंत्री सभी यूनिफाइड पेन्शन सिस्टम यूपीएस ही ले तब कर्मचारी भी यूपीएस लेगा अन्यथा पुरानी ग्रांटेड फैमिली पेन्शन ओपीएस कर्मचारियों का अधिकार है जब तक पुरानी पेन्शन नहीं मिल जाती तब तक या संघर्ष जारी रहेगा ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे