रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 1 अप्रैल। मंगलवार दोपहर पंडरी थाने का घेराव करने निकले भीम आर्मी के झंडे तले सतनामी समाज के सैकड़ों लोग मोवा सडक़ जाम कर धरने पर बैठ गए हैं।
वे थाने के एक सिपाही के निलंबन, और उस एफआईआर करने की मांग कर रहे हैं। ये सभी दोपहर करीब 2 बजे वहां पहुंचे। जहां पहले से ही पुलिस ने थाने को बैरिकेटिंग कर सुरक्षित कर रखा था। भीड़ को थाना पहुंचने से पहले ही पेट्रोल पंप के सामने रोक लिया गया ।
इन प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे एक युवक ने मीडिया को बताया कि मोवा थाने के सिपाही मनीष साहू ने बिना किसी अपराध ,या कारण के भीम आर्मी के सदस्य गोपाल डहरिया से लगीतार मारपीट कर रहा है। हमारा आरोप है कि खुन्नस की वजह से मारपीट की जा रही है। हमने थाने में भी इसकी शिकायत की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही ।उपर से आर्मी के जिला अध्यक्ष देवेंद्र को धमका कर दबाव बनाया जा रहा है। इसके विरोध में मंगलवार दोपहर सैकड़ों स्त्री पुरुष मोवा थाने के जाने वाले रास्ते पर धरने पर बैठ कर नारे बाजी शुरू कर दी है। इनके हाथों में भीम आर्मी के झंडे और बाबा साहब के फोटो पोस्टर भी हैं। ।इससे रायपुर बलौदाबाजार हाइवे के इस अहम हिस्से में जाम की स्थिति बनी रही । स्थिति से निपटने एएसपी,सीएसपी समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। मौजूद अफसर उनसे चर्चा कर हल निकालने की कोशिश कर रहे ।