रायपुर

बिछिया टोला सहित कई जगहों पर खनिज विभाग की दबिश
31-Mar-2025 7:50 PM
बिछिया टोला सहित कई जगहों पर खनिज विभाग की दबिश

23 बोरी कोयला समेत जेसीबी, टै्रक्टर, टिपर जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेंद्रगढ़, 31 मार्च। जिले के अंतर्गत ग्राम पंचायत बिछिया टोला में खनिज विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। रविवार तीस मार्च  को एमसीबी कलेक्टर डी. राहुल वेंकट के निर्देश पर खनिज विभाग के आला अधिकारी ग्राम पंचायत बिछिया टोला पहुंचे और ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए कोयले के अवैध खनन के साथ ही अवैध पत्थर खनन और अवैध रेत खनन पर कार्रवाई की। अवैध मुरुम खनन पर कार्रवाई में खनिज विभाग ने एक जेसीबी, एक टैक्टर, एक टिपर को जब्त किया है।

एमसीबी खनिज विभाग ने बिछिया टोला अंतर्गत केवई नदी के किनारे कोयले के अवैध खनन पर कार्रवाई करते हुए 23 नग भरी बोरी की जब्त कर केल्हारी थाना में सुपुर्द किया है। पूरी कार्रवाई की जानकारी खनिज अधिकारी ने दी।

एमसीबी खनिज अधिकारी दयानंद तिग्गा ने बताया कि रविवार को एमसीबी कलेक्टर के निर्देश पर जिला खनिज उडऩदस्ता दल द्वारा जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के केल्हारी तहसील अंतर्गत ग्राम बिछियाटोला में बोल्डर के अवैध उत्खनन क्षेत्र की जांच की गई।

जांच में बरने नदी के किनारे अज्ञात व्यक्ति द्वारा अवैध उत्खनन किए गए बारह घन मीटर बोल्डर को जब्त कर सरपंच ग्राम पंचायत बिछियाटोला को सुपुर्द में दिया गया है। बिछियाटोला अंतर्गत केवाई नदी से अज्ञात व्यक्ति द्वारा उत्खनन  कर रखे गए 23 बोरी को जब्त कर थाना केल्हारी को सुरक्षार्थ  हेतु सुपुर्द किया गया ।

बिछियाटोला अंतर्गत बरने नदी में छत्तीसगढ़ को मध्यप्रदेश को जोडऩे वाले नवनिर्मित पुल के पास ठेकेदार द्वारा बिना वैध अनुमति मुरूम/ मिट्टी के अवैध उत्खनन कर रहे, एक जेसीबी मशीन और एक टिपर एक ट्रैक्टर को जब्त किया तथा थाना केल्हारी को सुपुर्द किया गया।

बीते 29 मार्च को नागपुर में खनिज रेत के परिवहन करते एक ट्रैक्टर 24 मार्च को खनिज साधारण पत्थर गिट्टी के अवैध परिवहन करते पाए जाने पर 2 हाईवा 2 ट्रैक्टर पर कार्रवाई की गई है । सभी वाहनों के विरूद्ध छत्तीसगढ़ गौंण खनिज नियम 2015 खान और खनिज ( विकास और विनियमन )अधिनियम 1957 के तहत कार्यवाही की गई है। खनिज अधिकारी ने बताया कि कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।


अन्य पोस्ट