रायपुर
सिंधी पंचायत अवनि विहार ने मनाया चेट्रीचंड
31-Mar-2025 7:46 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 31 मार्च। चेट्रीचंड के मौके पर रविवार रात सिंधी पंचायत मोवा दलदल सिवनी अवनि विहार ईकाई ने भव्य कार्यक्रम आयोजित किया । इसके मुख्य अतिथि ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू, पार्षद खेम कुमार सेन गुरूमाता शदाणी दरबार रहीं। गुरूमाता ने सभी को सिंधियत की मजबूती और समाज के लिए काम करने का आग्रह किया । पंचायत अध्यक्ष मुखी जी आर कुकरेजा के साथ सभी पदाधिकारी शामिल रहे । इस दौरान समाज की महिलाओं और बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया ।इसमें सिंध संस्कृति और भगवान झूले लाल पर आधारित नृत्य आकर्षक रहे ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे