रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 31 मार्च। उधार लेन-देन की बात को लेकर कल शाम दो जगहों पर झगड़ा विवाद हो गया। बाप बेटे ने उधार का पैसा नहीं देने पर घर में अकेली महिला के साथ गाली गलौज और दूसरे मामले में पैसा वापस नहीं करने की धमकी देकर हाथ मुक्का से मारपीट की।
डीडी नगर पुलिस के मुताबिक आर डीए कालोनी डिपरापारा रायपुरा निवासी खुशबू शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके पति ने संदीप विश्वकार्मा से बीस हजार रूपये उधार लिया था। इसी बात को लेकर रविवार सुबह करीब 9-30 बजे संदीप विश्वकर्मा अपने पिता ओमप्रकाश विश्वकर्मा एंव अन्य के साथ घर पर आकर पैसे वापस मांगने लगे। जिसे पति अभी घर पर नहीं है जब आएंगे तब बता दुंगी कहने पर संदीप विश्वकर्मा , ओम प्रकाश विश्वकर्मा जबरन गाली गलौज करने लगा। और उसके पति को पैसा वापस नहीं करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। उधर मोवा के राजीव नगर खपराभठ्ठी में भी लेनदेन की बात को लेकर दो लागों के बीच झगड़ा हो गया।
शेष नारायण के उधार पैसा वापस मांगने पर राजू सेन ने उधारी के पैसा वापस नहीं करने की धमकी देकर हाथ मुक्का से शेषनारायण पर हमला कर दिया। पुलिस ने शिकायत पर दोनों मामलों में आरोपी के खिलाफ 296, 115-2, 351-2 ,3-5 का अपराध दर्ज कर कार्रवाई की ।