रायपुर

अप्रैल के पहले दस दिन पारे में उतार चढ़ाव रहेगा, बारिश भी संभव
31-Mar-2025 7:44 PM
अप्रैल के पहले दस दिन पारे में उतार चढ़ाव रहेगा, बारिश भी संभव

रायपुर, 31 मार्च। अप्रैल के पहले दस दिन पारे में उतार चढ़ाव बना रहेगा। गर्मी रहेगी लेकिन तापमान कुछ हल्का कम रहेगा। इस दौरान दो चरणों में हल्की बारिश के भी संकेत हैं ।ऐसा एक द्रोणिका दक्षिण छत्तीसगढ से मध्य महाराष्ट्र तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित होने और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी का संपर्क होने से बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार 2-3 अप्रैल को बारिश हो सकती है। जो दुर्ग संभाग के छोडक़र शेष सम भागों के कई जिलों में एक दो स्थानों में होगी। 4 अप्रैल को बस्तर में भी होगी।


अन्य पोस्ट