रायपुर

10-12वीं पास कराने दलाल सक्रिय, पहला मामला कवर्धा में, पुलिस शिकायत भी
31-Mar-2025 4:07 PM
10-12वीं पास कराने दलाल  सक्रिय, पहला मामला कवर्धा   में, पुलिस शिकायत भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 31 मार्च। 10-12 वीं पास कराने के लिए माशिमं और स्कूल  शिक्षा विभाग में दलाल सक्रिय हो गए हैं। वे लोग बच्चों और उनके माता पिता को कॉल कर फेल होने की जानकारी देकर पास कराने का दावा करते हुए हजारों रूपए की मांग कर रहे हैं। वे

 ऐसे कॉल एक आने पर कवर्धा ये एक अभिभावक ने मंडल के उप सचिव को सूचना दी और फिर कवर्धा थाने में शिकायत की है। कवर्धा निवासी अभिभावक नरेश कश्यप को 29 मार्च को फोन नंबर 919330968114 नम्बर से कॉल आया था । कॉलर मे नरेश से कहा कि कि आपका बेटा दिपांशु कश्यप दो विषय में फेल हो सकता है, 5-5 हजार रु. में पास हो जाएगा, तत्काल पेमेण्ट कर सकते है, उसने बच्चे का नाम, पता,रोल नम्बर सब बताया। शक होने पर नरेश ने माशिमं के रायपुर में पदस्थ एक उप सचिव को फोन कर ऐसी व्यवस्था की पुष्टि करना चाहा। तब उपसचिव ने सचिव और अन्य वरिष्ठ अफसरों को सूचना दी । इसके बाद मंडल ने एक आधिकारिक बयान जारी कर बच्चों और माता पिता को आगाह किया।

बताया गया है किपिछले वर्ष 2024 में भी बोर्ड परीक्षा में पास करने कराने छात्रों / पालकों को फर्जी फोन कॉल किए गए थे। फर्जी कॉलर द्वारा परीक्षा परिणाम सुधारने  अनुचित मांग की गई थी।ऐसे किसी भी प्रकार का फर्जी फोन कॉल आते हैं तो उसे ध्यान न देते हुये अनावश्यक किसी प्रकार का लेन-देन की कार्यवाही न करें तथा उक्त फर्जी कॉल के संबंध में अपने नजदीकी पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करें।

मंडल ने कहा गोपनीयता के लिए कई व्यवस्थाएं

इस संबंध में मंडल सूत्रों ने बताया कि उत्तर पुस्तिकाओं में रोल नंबर के स्थान पर स्टिकर चिपका कर पहचान छिपाकर मूल्यांकन हो रहा है। इसी तरह से हर मूल्यांकन कर्ता शिक्षक का मोबाइल नंबर ,केंद्र ये बाहर जमा करवाकर ही मूल्यांकन पर जाने दिया जा रहा है। शिक्षकों के  परिजन भी सीधे कॉल नहीं कर सकते हैं। ऐसी अन्य व्यवस्थाएं की गई है । इसलिए कोई यह कहे कि वह पास करवा देगा, नंबर बढ़वा देगा,  यकीन न करें। पैसे न दे।


अन्य पोस्ट