रायपुर
नई नीति से शराब कारोबार कल से
31-Mar-2025 4:06 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 31 मार्च। प्रदेश में कल से नई नीति के तहत शराब का कारोबार होगा। इसके तहत जहां 67 नई दूकानें खुलेंगी। राज्य में पहले से ही 647 दूकानें संचालित हैं। वहीं नई ब्रांड की शराब के साथ कीमतें भी कम होंगी। नीति के अनुसार शराब की कीमतों में 20-100-300 रूपए की कमी आएगी। सरकार ने इस वर्ष 13सौ करोड़ के राजस्व का लक्ष्य रखा है। नई दूकानों के लिए जिला, गांव का चयन अभी प्रक्रियाधीन है।
इस बीच पीसीसी के पूर्व अध्यक्ष धनेन्द्र साहू ने आज कहा कि नई दूकानों के लिए आज से आबकारी अमला गांव-गांव सर्वे कर रहा है। इससे लोगों को लग रहा है कि कहीं हमारे गांव में तो नहीं खुलेगी। खासकर महिलाओं में असुरक्षा की भावना बढ़ गई
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे