रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 31 मार्च। निगम र सभापति सूर्यकान्त राठौड़ 1 अप्रेल मंगलवार को प्रात: 11 बजे जोन 2 के कार्यालय में पदेन अध्यक्ष का पदभार सम्हालेंगे। और जोन क्षेत्र में कार्यरत 50 सफाई मित्रों और स्वच्छता दीदियों को सम्मानित करते हुए उनका अभिनन्दन करेंगे. उसके पश्चात राठौड़ जोन के पार्षदों और जोन अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक लेकर कार्यों की समीक्षा करेंगे।
इस बीच निगम प्रशासन ने जोन पुनर्गठन कर दिया है । इसके मुताबिक अब राजधानी के सभी 10 जोन 7-7 वार्ड के हो गए हैं। इस पुनर्गठन में अब तक 5 वार्ड वाले जोन -3 में दो नए वार्ड शामिल किए गए हैं। ये वार्ड, बाजू ये दो जोन से विभाजित किए गए हैं । इसके साथ ही अब जोन अध्यक्ष के चुनाव का रास्ता साफ हो गया है । ये चुनाव इसी हफ्ते कराए जाएंगे। जोन कमिश्नर निर्वाचन अधिकारी होते हैं । और नामांकन की पूरी प्रक्रिया अपनाई जाएगी। मतदान,भाजपा, कांग्रेस, निर्दलीय पार्षद होंगे। 60 पार्षदों को बड़े बहुमत को देखते हुए एक भी जोन अध्यक्ष विपक्षी दल को जाता नहीं दिख रहा। केवल दलगत राजनीति से उपर उठकर काम करने का संदेश देने एक जोन अध्यक्ष विपक्ष को दिया जा सकता है। पिछले कार्यकाल में भी एक जोन अध्यक्ष विपक्ष का रहा है।