रायपुर

कोयला घोटाला के समय संचालक खनिज रहे मौर्य का नाम पूरक चालान में, 9 नए नाम
29-Mar-2025 7:16 PM
कोयला घोटाला के समय संचालक खनिज रहे मौर्य का नाम पूरक चालान में, 9 नए नाम

ईडी की गिरफ्त की तलवार लटक रही

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 29 मार्च। कोयला घोटाले में डेढ़ वर्ष से जेल याफ्ता निलंबित आईएएस रानू साहू के पति आईएएस पति जयप्रकाश मौर्य पर भी खतरे कि तलवार लटक गई है । इस घोटाले को लेकर कल पेश पूरक चालान में मौर्य भी लिस्टेड कर लिए गए हैं।इनके अलावा घोटाला उजागर होने के बाद से एब्सकांड (गायब)कांग्रेस कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल समेत 9 लोगों  के खिलाफ ईडी के स्पेशल कोर्ट में पूरक अभियोजन पत्र पेश किया गया है। इसमें बताया गया है कि आईएएस जयप्रकाश मौर्य रानू साहू के साथ मिलकर काम करते थे। इस प्रकरण में रानू साहू,सौम्या चौरसिया, सूर्यकांत तिवारी सहित अन्य को जेल भेजा गया है।

इस चालान में हेमंत और वीरेंद्र जायसवाल, पीयूष भाटिया, पारिख कुर्रे,और राहुल सिंह, मोइनुद्दीन कुरैशी, जोगेंद्र सिंह पर कांग्रेस नेता रामगोपाल अग्रवाल का नाम शामिल है। इनसभी पर आरोप है कि दोनों कोल घोटाले मामले के किंग पिन सूर्यकांत तिवारी के साथ मिलकर काम करते थे। कोयला लेवी की रकम का कलेक्शनऔर उसे सिंडिकेट से जुड़े लोगों और अधिकारियों तक पहुंचाते थे।

ईडी ने कोयला घोटाले में 30 जनवरी को बड़ी कार्रवाई करते हुए घोटाले से जुड़े लोगों की संपत्ति कुर्क की थी।

 

 रीजेंट खरीदी घोटाले में 5 अफसरों की रिमांड 3 अप्रैल तक और 

रायपुर, 29 मार्च। ईओडब्ल्यू ने रीजेंट खरीदी  घोटाले में दवा निगम के पांच अफसरों को पुन रिमांड पर लिया है। इनमें तत्कालीन प्रभारी महाप्रबंधक बंसत कुमार कौशिक, बायो मेडिकल इंजीनियर छिरोद रौतिया, उपप्रबंधक कमलकांत पाटनवार, डॉ. अनिल परसाई, मेडिकल इंजीनियर दीपक कुमार बंधे को पूछताछ के लिए 3 अप्रैल तक ब्यूरो के  रिमांड पर रहेंगे।

ईओडब्लू ने पहली रिमांड खत्म होने पर  सभी को शुक्रवार को  स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान ईओडब्ल्यू के उपसंचालक अभियोजन मिथिलेश वर्मा ने बताया कि रिमांड पर लिए गए उक्त सभी लोगों से विस्तृत पूछताछ करने की जरूरत है। इस समय प्रकरण की जांच चल रही है। इसे देखते हुए रिमांड पर देने का अनुरोध किया।

वर्ष 21अंत से सितंबर 23 तक संचालक रहे

 विभागीय सूत्रों के अनुसार मौर्य वर्ष 21अंत से सितंबर 23 तक संचालक रहे हैं। उनके बाद समीर विश्नोई पदस्थ किए गए । और रानू साहू कोरबा कलेक्टर रहीं। उसी दौरान कोल परिवहन के लिए पिट पास जारी करने की प्रक्रिया आनलाइन से मैन्युअल करने का निर्धारण हो रहा था। 


अन्य पोस्ट