रायपुर

कलेक्टर ने मांगा अभिमत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 मार्च। राज्य सरकार प्रदेश के एक और जिले का नाम बदलने जा रही है। जिला कलेक्टर ने जिले के 6 अनुविभागीय अधिकारियों से इस पर अभिमत मांगा है। राज्य का यह दूसरा जिला होगा जिसका नाम संत महापुरुष के नाम पर किया जा रहा है। इसले पहले कवर्धा का नाम उसके गठन काल से ही कबीरधाम किया गया था। ये दोनों ही भाजपा की रमन सिंह सरकार ने 2011 में बनाए थे।
राज्य सरकार अब बलौदाबाजार भाटापारा संयुक्त जिले का नाम बदला जा रहा है। अपर कलेक्टर को जारी आदेश में लिखा गया है, जिला बलौदाबाजार का नाम बदलकर संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा जी के नाम पर जिला गुरू घासीदास धाम नामकरण एवं राष्ट्रीय तीर्थस्थल घोषित करने के संबंध में एसडीओ बलौदाबाजार, भाटापारा,सिमगा, पलारी कसडोल, पलौद से अभिमत चाहा गया है। निर्देशानुसार जिला बलौदाबाजार का नाम बदलकर संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा के नाम पर जिला गुरू घासीदास धाम नामकरण एवं राष्ट्रीय तीर्थस्थल घोषित करने के संबंध में स्पष्ट अभिमत अविलंब कलेक्टर को उपलब्ध कराने कहा गया है।