रायपुर

रायपुर, 19 मार्च। कांग्रेस विधायक हर्षिता बघेल ने कृषक प्रशिक्षण को नाम पर खानापूर्ति किए जाने का आरोप लगाते हुए कृषि मंत्री को घेरा। बुधवार को प्रश्न काल में हर्षिता ने लिखित उत्तर में बताए गए 21 प्रशिक्षण शिविर के आयोजन के बारे में पूछा था । कृषि मंत्री रामविचार नेताम की जगह जवाब दे रहे संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि 21-22 में 20 स्थानों पर हुए शिविर में 454किसान,22-23 में 10 शिविर 139 किसान, 23-24 में 9 शिविर 398 किसान प्रशिक्षित किए गए । कुल 49 स्थानों में आयोजित किए गए । हर्षिता ने कहा कि हुए ही नहीं केवल खाना पूर्ति की गई। किसानों को लाभ उन्नत उपकरण मिले नही । मंत्री ने कहा कोई खाना पूर्ति नहीं की गई, प्रशिक्षण दिया गया । हर्षिता ने कहा किसानों के साथ छल किया जा रहा है 23-24 में कोई प्रशिक्षण नहीं दिया गया है और बता रहे 18 जगह आयोजित किए गए ।