रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 2 मार्च। तेलीबांधा थाना इलाके के 11 मंजिले ऐश्वर्या अंपायर से गिरकर मृत नाबालिग की शिनाख्त हो गई है । मृतका रायपुरा डीडीनगर निवासी अहाना जैन 17वर्ष है। जो सेंट जेवियर स्कूल में ,12 वीं की छात्रा है वह स्कूल की हैड गर्ल भी है।
बच्ची के 11वें माले से गिरने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।इसमें उसके गिरने के दृश्य हैं लेकिन भवन में आने का कोई फुटेज नहीं है। जबकि वह स्कूटी से वहां पहुंची थी। जिसे उसी परिसर से बरामद किया गया है। उसके परिजनों ने डीडी नगर में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इससे पहले वह दोपहर 2 बजे से जन्मदिन मनाने का कहकर घर से निकली थी । इतने बड़े भवन में उसके पहुंचने और मौत को लेकर पुलिस जांच कर रही है।
तेलीबांधा पुलिस हादसा, आत्महत्या के साथ हत्या के नजरिए से भी जांच कर रही है। मृत युवती के पास से कोई सुसाइडल नोट नहीं मिला है। और मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। इतने भवन से गिरने से उसका सिर फट गया और अस्पताल पहुंचने से पहले मौत हो गई। वहीं मृतका के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। और निष्पक्ष जांच कर न्याय की गुहार लगाई है।
जानकारी के मुताबिक वह अपने घर से सहेली के बर्थडे पार्टी में जाने की बात कहकर निकली थी। वह अपनी सहेली के घर दो घंटे रही भी फिर वहां से चली गई। बर्थ डे मनाकर जब छात्रा देर शाम तक घर नहीं पहुंची तो कारोबारी पिता मनोज जैन ने डीडी नगर थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी। इसी बीच रात 8 बजे के आसपास पुलिस को सूचना मिली कि ऐश्वर्या अंपायर सोसायटी की बिल्डिंग के नीचे एक लडक़ी खून से सनी पड़ी हुई है। वहां मौजूद लोगों ने उठाकर उसे तुरंत अंबेडकर अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी।
सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखा कि छात्रा निचे गिरी और उसका सिर फट गया। पुलिस को मौके से कुछ सामान मिले है साथ ही उसकी स्कूटी भी मिली है जिसमें गिफ्ट रखा हुआ है।