रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 सितम्बर। राजधानी रायपुर में साइबर ठगों ने बीमा सलाहकार के तीन क्रेडिट कार्ड से 3.16 लाख रूपए की ऑनलाइन धोखाधड़ी कर दी।
पुलिस के मुताबिक रामसागरपारा निवासी शोभित खंडेलवाल ने बुधवार को आजाद चौक थाना जाकर लिखित में आवेदन किया है। उसने रिपोर्ट में बताया कि मंगलवार को उसके मोबाइल किसी अज्ञात व्यक्ति ने हैक कर लिया था। इसके बाद उनके मोबाइल पर आने वाले सभी मैसेज और ओटीपी किसी अन्य नंबर पर जाने लगे।
कुछ ही देर बाद अपराधियों ने उसके इंडसन बैंक क्रेडिट कार्ड 52,178.01, 37,873.20, 37,873.20,फेडरल बैंक क्रेडिट कार्ड 44,797.50, 40,896.80, 40,896.80, तथा हाल ही में प्राप्त फेडरल बैंक क्रेडिट कार्ड 10,295 + 10,295 रूपए कई बार ट्रांजेक्शन कर कुल 3,16,002.31 रूपए निकाल लिए। ठगी होने के शक में शेभित ने साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराई और इसके बाद थाना आजाद चौक में लिखित आवेदन दिया ।
पुलिस ने इस मामले में धारा 318(4) सहित अन्य धाराओं में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है। पीडि़त से पूछताछ कर बताए गए मोबाइल नम्बर और खातों में हुए ट्रांजेक्शन की जानकारी लेकर आरोपी की तलाश कर रही है।