रायपुर

चंगोराभाठा के बाद उदया सोसायटी में भी बीच रोड बर्थ डे, मामला दर्ज
02-Mar-2025 3:32 PM
चंगोराभाठा के बाद उदया सोसायटी  में भी बीच रोड बर्थ डे, मामला दर्ज

मेयर का बेटा और साथी गिरफ्तार व रिहा भी 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 2 मार्च।
बीच सडक़ बर्थ डे मनाने वाले मेयर मीनल चौबे के बेटे व साथियों को डीडी नगर पुलिस ने शनिवार शाम गिरफ्तार कर जमानत पर रिहा भी कर दिया। 27 फरवरी की रात मने जश्न का वीडियो शनिवार को वायरल होने पर सोशल मीडिया में पुलिस और जिला प्रशासन पर बने दबाव के बाद पुलिस ने मृणक चौबे, उसके चार साथियों रोशन देवांगन, छगन देवांगन, मनोज गौतम,अविनाश चंदेल को गिरफ्तार किया । डीडी नगर पुलिस ने ऑटो चालक रवि ध्रुव 26 निवासी कचना सड्डू की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया है। पुलिस ने धारा 126 (2), 3 (5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया था ।

उधर 28 फरवरी की ही रात आमानाका के उदया सोसायटी सेक्टर -2 में भी ऐसा ही मामला सामने आया । पुलिस ने स्वयं संग्यान लेकर बीच रोड पर कार खड़ी कर बोनेट पर केक काटकर बर्थ डे मनाने वाले करणवीर सिंह हरमन सिंह, संसार झा और उनके अन्य साथियों पर भी धारा 126-2,3-5 का अपराध दर्ज किया गया है।


अन्य पोस्ट