रायपुर

20 घंटे से अधिक चली ईडी की जांच
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 जुलाई। कांग्रेस शासन काल में हुए शराब घोटाले की जाँच में प्रवर्तन निदेशालय रायपुर क्षेत्रीय कार्यालय (ईडी-आरपीजेडओ) की मंगलवार सुबह से शुरू हुई जांच 20 घंटे के बाद पूरी कर ली गई। इस दौरान ईडी ने तीन राज्यों - छत्तीसगढ़, नई दिल्ली और गोवा के पांच ठिकानों में एक साथ जांच की।
ईडी अधिकारियों ने दुर्ग स्थित होटल सागर इंटरनेशनल के मालिक विजय अग्रवाल और उनके भतीजे राहुल अग्रवाल के घर आफिस पर भी छापेमारी की। नई दिल्ली स्थित लिमिटेड और गोवा स्थित एक आवास और एक कार्यालय पर छापेमारी की गई। इनमें सर बायोटेक इंडिया के दो कार्यालयों पर भी शामिल है।
यह कार्रवाई ईडी-आरपीजेडओ के संयुक्त निदेशक प्रभाकर प्रभात की निगरानी और उप निदेशक हेमंत कुमार के नेतृत्व में 40 अन्य अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे। इस समूह में यह दूसरी बार छापेमारी की गई।
इस दौरान विजय अग्रवाल और राहुल अग्रवाल के कथित तौर पर घोटाले की आय (पीओसी) का इस्तेमाल गुप्त वित्तीय माध्यमों से काले धन को सफेद करने के लिए करने के नए खुलासे के बाद शुरू किया गया।
सूत्रों ने बताया कि कि तलाशी में भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री मिली है। इनमें कच्चे दस्तावेज़, वित्तीय रिकॉर्ड और डिजिटल साक्ष्य शामिल हैं। जो इसके अतिरिक्त, 70 लाख रुपये से अधिक की बेहिसाबी नकदी बरामद की गई है।