रायपुर

पीएम धन धान्य योजना से बस्तर-सरगुजा में कृषि विकास
02-Feb-2025 8:13 PM
पीएम धन धान्य योजना से बस्तर-सरगुजा में कृषि विकास

रायपुर, 2 फरवरी। कल संसद में पेश देश के आम बजट पर राज्य के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि बजट में 12 लाख तक की आय पर छूट से मध्यम वर्ग, छोटे व्यापारी, नौकरीपेशा को राहत मिलेगी। त्रङ्घ्रहृ के सूत्र के साथ अंतिम व्यक्ति की समृद्धि की दिशा में उठाए गए कदम से अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि बजट के जरिए पीएम  नरेंद्र मोदी की एसटी-एससी समाज के प्रति प्रतिबद्धता स्पष्ट है।  बजट में समाज के विकास के लिए योजनाएं और कृषि को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाना, मोदी जी के नेतृत्व में हो रहा है। चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री धन धान्य योजना से बस्तर-सरगुजा अंचल में कृषि विकास होगा। बजट प्रावधानों से नवा रायपुर में मेडिकल टूरिज्म और बस्तर में टूरिज्म डेवलपमेंट को विशेष लाभ होगा, जो प्रदेश की समृद्धि को नई दिशा देगा।


अन्य पोस्ट