रायपुर

बैजनाथपारा मदरसा मना रहा शताब्दी समारोह
27-Nov-2024 6:49 PM
बैजनाथपारा मदरसा मना रहा शताब्दी समारोह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 27 नवंबर। मदरसा इस्लाहुल मुस्लेमीन के  100 वर्ष पूर्ण होने पर दो दिवसीय शताब्दी समारोह का आयोजन किया जा रहा है ।मौलाना मो. अली फारूकी  (काजी ए शहर) की अगुवाई में

30 नवम्बर एवं 01 दिसम्बर  को आयोजन होंगे।

मदरसे की की स्थापना सन 1924 मे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मौलाना हामिद अली फारूकी ने की थी।

हाजी बदरूद्दीन खोखर ने आज पत्रकार वार्ता में बताया कि

 पहले दिन 2 बजे मदरसा मे परचम कुशाई होगी एवं रात 09 बजे ऑल इण्डिया नातिया मुशायरा सीरत मैदान बैजनाथपारा में होगा।

 01 दिसम्बर को दोपहर 2 बजे सेमीनार का आयोजन किया जाएगा। इसेमौलाना हामिद अली फारूकी  के जीवन पर अपने अपने विचार रखेंगे। रात 09 बजे सीरत मैदान  मे तकरीर होगी जिसमे तौसीफ रजा खान  (बरेली ) सैय्यद नूरानी मिया (किछौछा ) संबोधित करेंगे।साथ ही मूसा निजामी नई दिल्ली, सै. अमजद चिश्ति खादिम अजमेर दरगाह  उपस्थित हो रहे है ।साथ ही मदरसा के फारेगीन को सम्मानित किया जाएगा ।


अन्य पोस्ट