रायपुर

80 पार केन्द्रीय कर्मियों को 20 फीसदी अधिक पेंशन
19-Oct-2024 4:15 PM
80 पार केन्द्रीय कर्मियों को  20 फीसदी अधिक पेंशन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 अक्टूबर।
केंद्र सरकार का अपने रिटायर्ड अधिकारी कर्मचारियों को दीपावली का एक और बड़ा तोहफा दिया है ।
डीओपीटी के अंडर सेक्रेटरी मधु मनकोटिया ने आज एक आदेश जारी कर 80वर्ष की आयु पूरी कर चुके रिटायर अफसर कर्मियों के पेंशन में  20-100 फीसदी की वृद्धि अमल में लाने सभी केंद्रीय विभागों के प्रमुखों से कहा है। यह आदेश आज ही जारी किया गया है। इस पर राज्य पेंशनर्स महासंघ के प्रातांध्यक्ष वीरेंद्र नामदेव ने कहा है कि  इसके बाद राज्य सरकार में कार्य करने के बाद रिटायर  आईएएस आईपीएस आईएफएस का बढ़ेगा।फिर गरीब नेताजी लोगों का बढ़ेगा।राज्य कर्मचारी देखते रहेंगे और अपनी किस्मत को कोसते रहेंगे।और कर भी क्या सकते है?
 


अन्य पोस्ट