रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 अक्टूबर। गंज पुलिस आज झारखंड के गैंगस्टर अमन साव (साहू) को कड़ी सुरक्षा के बीच जेएमएफसी कोर्ट में पेश किया । साव से, छत्तीसगढ़ में उसके गैंग की गतिविधियों पर पांच दिनों की अब तक की पूछताछ में मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने और रिमांड नहीं मांगी और अमन को कोर्ट ने 28 अक्टूबर तक जेल भेज दिया।
अमन ने चार वारदातों में संलिप्तता स्वीकार की है। इससे पहले शुक्रवार को एसएसपी संतोष कुमार सिंह, एएसपी क्राइम संदीप मित्तल, डीएसपी क्राइम संजय सिंह समेत 8 अफसरों की टीम अमन साव से पूछताछ की थी।
साव ने रायपुर में शंकरनगर में 2023 में हुई फायरिंग, अप्रैल-मई में अग्रसेन चौक के पास फायरिंग की साजिश और पीआरए कंस्ट्रक्शन पर फायरिंग के अलावा 2022 में कोरबा में एक ठेकेदार के दफ्तर में फायरिंग में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।