रायपुर

पटेल सीएजी के राजस्व विंग से हटे, सीबीआई जांच जारी
19-Oct-2024 4:14 PM
पटेल सीएजी के राजस्व विंग से हटे, सीबीआई जांच जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 अक्टूबर।
वरिष्ठ लेखाधिकारी वीरेंद्र पटेल को  छत्तीयगढ़ महालेखाकार ने राजस्व विंग से हटा दिया गया है। पटेल को सिविल विंग स्थानांतरित किया गया है। यह विंग राज्य सरकार के सिविल विभागों की जांच करता है। 

आय से अधिक संपत्ति अर्जन के मामले में सीबीआई ने बीते 9. सितंबर को पटेल के तीन ठिकानों में जांच की थी। और मामला दर्ज किया था। इस एफआईआर के मुताबिक पटेल पर अगस्त 07 से मई-24 के बीच हर वर्ष एक अचल संपत्ति (कुल10) खरीदा था। इनमें वर्तमान निवास भी शामिल हैं। पटेल जुलाई 06 में एस ओ के पद पर नियुक्त हुए थे। सीबीआई मे पहले वेतन से वर्तमान वेतन की गणना और अचल संपत्ति का मूल्यांकन के बाद पटेल पर आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया है। महालेखाकार कार्यालय के सूत्रों ने इस कार्रवाई पर प्रश्न चिन्ह खड़ा किया है। और संपत्ति मूल्यांकन बाजार मूल्य से अधिक करने की बात कह रहे हैं। बताया गया है कि पटेल के वर्तमान निवास का मूल्यांकन सीबीआई ने 2 करोड़ से अधिक का किया है जबकि पटेल ने 1.36 करोड़ के दस्तावेज और पेड एमाउंट के रिकार्ड दिए हैं। 

ऐसे और भी उदाहरण हैं। एजी आफिस के सूत्रों ने बताया कि आयकर विभाग के लोगों की शिकायत फीड बैक पर सरसरी जांच कर सीबीआई ने यह कार्रवाई की थी। वहीं आयकर अमले का कहना है कि पटेल, आईटी रेड के बाद  पार्टियों से मिलकर वैल्यूएशन पर नेगोशिएट करते रहे। इसकी पुष्टि करतेे कई प्रकरण विभाग के पास हैं।


अन्य पोस्ट