रायपुर

बूढ़ातालाब-दानी स्कूल सडक़ पर चौपाटी के विरोध में मार्निंग वॉकर
18-Oct-2024 4:42 PM
बूढ़ातालाब-दानी स्कूल सडक़ पर चौपाटी के विरोध में मार्निंग वॉकर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 अक्टूबर।
  शहर में बूढ़ा तालाब के पाथवे पर पर्यटन मंडल 30 करोड़ खर्च कर चौपाटी बनवा रहा है। इसका विरोध तेज हो गया है। इस पाथ वे के  मॉर्निंग वॉकर ने सुबह प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि चौपाटी खोलने से यहां के प्रदूषण का लोगों की सहत पर असर पड़ेगा। यह लोगों का मॉर्निंग वॉक और सुबह शाम घूमने बंद हो जाएगा। 

इसके पीछे दानी गल्र्स स्कूल भी है । छात्राएं स्कूल आने जाने इसी रास्ते का उपयोग करतीं हैं। इस चौपाटी में जुटने वाले  असामाजिक तत्वों  गुंडे बदमाशों का सुबह शाम  जमावड़ा होगा और छात्राओं से छेड़छाड़ की घटनाएं होना निश्चित है। लोगों ने पूर्व विधायक और  लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल को याद दिलाया कि उन्होंने ने ही बीते जनवरी में ही बंद सडक़ को खुलवाया था। और यह भी कहा था कि यहां कोई चौपाटी नहीं बनेगी। इसके बनने से स्कूल से लगी हुई यहां की प्रकृति की सौंदर्यता में घूमने फिरने मॉर्निंग, इवनिंग वॉक करने के लिए जगह खत्म हो जाएगी। इसकी जानकारी होने के बाद भी  निगम के पार्षद  एमआईसी सदस्य और यहां के स्थानीय  बीजेपी और कांग्रेस के नेता सभी मौन है।
 


अन्य पोस्ट