रायपुर

रायपुर, 18 अक्टूबर। राजधानी के एक युवक से ऑनलाइन ठगी हो गई। अज्ञात टेलीग्राम यूजर ने घर बैठे जॉब करने का झांसा देकर रजिस्ट्रेशन फीस और डक्यूमेंट वेरीफिकेशन के नाम पर 2412871 रूपए को अपने खाता में डलवाकर धोखाधड़ी की।
घटना तीन माह पूर्र्व की है। नवा रायपुर स्थित ग्राम निमोरा के रहने वाले पारस धीवर ने राखी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 20 जुलाई को उसके फोन पर @Christinafreethi0530 के नाम से अज्ञात टेलीग्राम यूजर का मेसेज आया था। उसने घर बैठे जॉब करने का ऑफर दिया। जिसके बाद पारस धीवर ने मेसेज रिप्लाई कर जानकारी मांगी। अज्ञात टेलीग्राम ने उसे ऑनलाइन जॉब करने पर हर माह सेलेरी देने का भरोसा दिलाया। पारस भी उसके झांसे में आ गया, और उसके मांगे गए डक्यूमेंट लिंक पर अपलोड कर मांगी गई रकम को उसके खाता में जमा कराए। तीन माह बीत जाने के बाद भी पारस को जॉब का कोई रूपया नहीं दिया गया। ठगी होने के शक में पारस ने इसकी रिपोर्ट थाना में दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात टेलीग्राम यूजर के खिलाफ 318 (4) का अपराध दर्ज किया है। पूछताछ कर अज्ञात आरोपी की तलाश की जा रही है।