रायपुर

रकम लेकर नहीं भेजी मशीनें, पार्ट टाइम जॉब के नाम पर लाखों की ठगी
17-Oct-2024 4:21 PM
रकम लेकर नहीं भेजी मशीनें, पार्ट टाइम जॉब के नाम पर लाखों की ठगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 अक्टूबर।
पुलिस ने कल धोखाधड़ी के दो मामले दर्ज किए। एक में रकम लेकर मशीने न भेजने और दूसरे में आनलाइन टास्क पूरा करने पर फायदे का झांसा दिया गया। 
खम्हारडीह पुलिस के मुताबिक सेल्स टैक्स कॉलोनी निवासी शुभम बाछुका (33) ने कल रात रिपोर्ट दर्ज कराई। शुभम, अथर्व ट्रेडर्स नाम की फर्म का संचालक है। छ माह पहले 2-5 मई के दरम्यान शुभम ने अपनी फर्म ये लिए रोडर मशीन,गेयर बॉक्स और मोटर खरीदने सत्येंद्र बैंसला नाम के मशीनरी कारोबारी से सौदा किया। इसके एवज में शुभम ने सत्येंद्र को 144812 रूपए पेमेंट भी कर दिया था। लेकिन अब तक सामान न भेजने पर शुभम ने उसके विरूद्ध 420 का अपराध दर्ज कराया।

इधर महावीर नगर निवासी ललित पटेल (36)आनलाइन ठगी का शिकार हो गया। उसने एक घंटे में लाखों रूपए गवाएं। न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस के मुताबिक 15 दिन पहले  ललित को एक अक्टूबर की रात 10 बजे फोन नंबर 8645361439 से अग्यात व्यक्ति ने मैसेज भेजा। उसमें ललित को पार्ट टाइम जॉब के तहत टास्क पूरा करने पर रूपए वापस करने की बात कही गई। ललित ने हां करते हुए मैसेज के लिंक क क्लिक किया और उसके बताए एकाउंट में राशि ट्रांसफर करा लिया। यह सारा फर्जीवाड़ा रात 10-11 बजे के बीच किया । उसके बाद अब तक रकम वापस न आने पर ललित ने कल शाम रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस धारा 318-4, 420 के अपराध दर्ज कर साइबर सेल की मदद से पड़ताल कर रही है ।


अन्य पोस्ट