रायपुर

एनएचआई अफसरों के साव के निर्देश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 अक्टूबर। उप मुख्यमंत्री लोनिवि अरुण साव ने बुधवार को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और लोनिवि के अधिकारियों की बैठक लेकर राज्य में निर्माणाधीन और प्रस्तावित राष्ट्रीय राजमार्गों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने रायपुर के नवीन विश्राम भवन में हुई बैठक में निर्माणाधीन कार्यों में तेजी लाने तथा प्रस्तावित कार्यों की बाधाओं को दूर कर शीघ्र कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए।
श्री साव ने रायपुर के टाटीबंध से तेलीबांधा के बीच स्थित तेलीबांधा, उद्योग भवन और सरोना चौक पर ग्रेड सेपरेटर की शीघ्र स्वीकृति प्राप्त करनेएनएचएआई के रायपुर क्षेत्रीय अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने इसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित खुर्सीपार चौक और सिरसा गेट चौक पर ग्रेड सेपरेटर निर्माण का प्राक्कलन चालू अक्टूबर माह में ही केन्द्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को भेजने के निर्देश दिए।
अधिकारियों ने बताया कि केशकाल बायपास का प्राक्कलन स्वीकृति के लिए केन्द्रीय राजमार्ग मंत्रालय को भेजा गया है। श्री साव ने केंद्र सरकार से इसकी शीघ्र मंजूरी प्राप्त कर काम प्रारंभ करने के लिए यथाशीघ्र निविदा आमंत्रित करने के निर्देश दिए। उन्होंने रायपुर से बलौदाबाजार-सारंगढ़ मार्ग के फोरलेन कार्य का डीपीआर जल्दी पूर्ण कर दिसम्बर तक केन्द्रीय मंत्रालय को भेजने को कहा। लोक निर्माण विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह और प्रमुख अभियंता के.के. पीपरी भी बैठक में मौजूद थे।