रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 अक्टूबर। आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने बड़े बड़े एसी कमरों के बजाए आम लोगों की तरह पेड़ से नीचे चौपाल में रायपुर दक्षिण उप चुनाव के लिए चर्चा की। पार्टी रायपुर जिला कार्यकारिणी की बैठक बूढ़ा तालाब फुटबॉल ग्राउंड में हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रमुख प्रवक्ता सूरज उपाध्याय ने की ।
इस बैठक में उप चुनाव लडऩे विस्तृत मंथन किया गया। पार्टी के प्रमुख प्रवक्ता सूरज उपाध्याय ने बताया कि आज प्रदेश प्रबंधकरिणी की गूगल मीटिंग प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू, महासचिव बद्दूद आलम, प्रदेश संगठन महासचिव जसबीर सिंह द्वारा नगरीय निकाय चुनाव एवं दक्षिण उपचुनाव के संबंध में ऑनलाइन बैठक कर पदाधिकारियों से विचार विमर्श किया। शीघ्र ही प्रतिनिधि मंडल दिल्ली रवाना होकर राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से दक्षिण चुनाव के संबंध में विचार विमर्श करेगा। बैठक में वरिष्ठ नेता मुन्ना बिसेन, लोकसभा अध्यक्ष अजीम खान, विजय कुमार झा, पुनारद निषाद, सागर क्षीरसागर, गोपाल शर्मा, आर एस ठाकुर, एम एम हैदरी सहित अनेक पदाधिकारी शामिल थे।