रायपुर

बघेल का सीएम को पोस्ट, ये है आपका सुशासन
16-Oct-2024 7:16 PM
बघेल का सीएम को पोस्ट, ये है आपका सुशासन

सरकार को बदनाम करने की कोशिश-साय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 16 अक्टूबर। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सीएम विष्णु देव साय को टैग कर एक एक्स पोस्ट किया है। इसमें बघेल ने एक वीडियो भी लगाया है जिसमें कार ड्राइव करते  एक भाजयुमो कार्यकर्ता को नोटों की गड्डियों के साथ देखा जा सकता है। बघेल मे साय को लिखा है कि आपका सुशासन तो गाडिय़ों में नोट बनकर छलक रहा है!पहचाना इन्हें जो नोट की गड्डियों के साथ मूछों में ताव दे रहे हैं?

लीजिए, आसान कर देता हूं, ये भानुप्रतापपुर भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष आकाश सोलंकी हैं। सुना है बेरोजगार हैं। सामान्य परिवार से आते हैं।अब ये बताइए कि सुशासन में इसकी जांच होगी या वॉशिंग मशीन वाला फॉर्मूला लगेगा। इस पर पलटवार करते हुए सीएम साय ने कहा प्रदेश में हमारी सरकार को बदनाम करने की कोशिशें चल रही हैं, यह उसी का नतीजा है। हम वेरीफाई करवा रहे हैं। वहीं उस युवक ने कहा है कि यह पैसे उसके पारिवारिक हैं।


अन्य पोस्ट