रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 अक्टूबर। आचार्य श्री विद्यासागर के निर्वाण के पश्चात प्रथम जन्मोत्सव (शरद पूर्णिमा) के उपलक्ष्य में बुधवार को प्रात: आचार्य छत्तीसी विधान किया गया।
श्री खंडेलवाल दिगम्बर जैन मंदिर सन्मति नगर, फाफाडीह के अध्यक्ष अरविंद बडज़ात्या एवं सचिव सुरेश पाटनी ने बताया कि इस मौके पर 36 गुणधारीआचार्य भगवंत के छत्तीसगढ से विशिष्ट सम्बन्ध और उनके उपकारों का स्मरण किया गया। पूरे सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ के जैन मंदिरों में एक ही समय पर आचार्य छत्तीसी विधान का आयोजन कर समाज की अखंडता एवं आचार्य श्री के प्रति सच्ची श्रध्दांजलि व्यक्त की गई।
इसी तारम्य में श्री दिगम्बर जैन खंडेलवाल मंदिर सन्मति नगर,फाफाडीह रायपुर का नाम भी गोल्डन बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज होने की संभावना है। विदित हो कि वर्ष 2024,25 को आचार्य शांतिसागर जी महाराज के आचार्य पदारोहण के शताब्दी वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है उसमें सम्पूर्ण भारत वर्ष में प्रथम आयोजन है। यह जानकारी पंचायत के प्रचार सचिव अतुल गोधा ने दी।