रायपुर

वन विकास निगम के भवन में स्थापित होगा नांदगांव डाक संभाग
16-Oct-2024 7:10 PM
वन विकास निगम के भवन में स्थापित होगा नांदगांव डाक संभाग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 16 अक्टूबर। अंतत: राजनांदगांव डाक संभाग के लिए भवन की तलाश पूरी हो गई है। दुर्ग से विभाजित कर बनाए गए नए डाक संभाग का कार्यालय,नांदगांव शहर में खाली पड़े पानाबरस भवन में खुलेगा। यह भवन अब तक वन विकास निगम के पास था। जो मोहला मानपुर स्थानांतरित होने के बाद से खाली पड़ा था। सांसद संतोष पांडे के प्रयासों से वन विभाग ने यह भवन डाक विभाग को देने पर सहमति दे दी है। जो काफी बड़ा और संंभागीय कार्यालय के अनुकूल भी है।इसके बाद से दुर्ग संभाग से दस्तावेज और कंप्यूटर वगैरह स्थानांतरित कर नए भवन में स्थापित किए जा रहे हैं। यह काम पूरा होने के बाद सांसद पांडे की योजनानुसार उद्घाटन किया जाएगा। नए डाक संभाग के कार्यक्षेत्र  में बेमेतरा बालोद नांदगांव मोहला मानपुर जिले के 20 उप डाक घर और 200 शाखा डाकघर शामिल होंगे। डाक परिमंडल ने सौरभ श्रीवास्तव को नए संभाग का  अधीक्षक नियुक्त कर दिया है।


अन्य पोस्ट