रायपुर

आरंग से धरसीवां तक चोरी छिंतई
15-Oct-2024 4:59 PM
आरंग से धरसीवां तक चोरी छिंतई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 15 अक्टूबर।
बीते चार दिनों में राजधानी के एक सिरे आरंग  से दूसरे सिरे धरसींवा तक चोरी-सेंधमारी में चोरों ने  पांच लाख के जेवर, बाइक और नगदी पर हाथ साफ किया।
मिली जानकारी के अनुसार आरंग गुल्लू के शासकीय उमा स्कूल में 9 अक्टूबर को शाम 4 बजे के बाद किसी समय चोरी हुई। दशहरा अवकाश के चलते स्कूल बंद था। ब्राह्मण पारा आरंग में रहने वाले माणिक लाल मिश्रा (56) अवकाश बाद सोमवार को स्कूल पहुंचे तो स्कूल का चेनल गेट टूटा हुआ देखा। चोर कमरे में घुसकर कंप्यूटर, टीवी कुल कीमत 1.50 लाख रूपए ले भागे। मिश्रा ने कल शाम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया।

बजरंग नगर बीरगांव निवासी देवाशीष दुबे (37) का ई रिक्शा  नंबर सीजी 04 पीडब्लू  6613 कीमत 1.96 लाख  बंजारी मंदिर रावांभाठा के पास से चोरी कर लिया गया । बुधवार शाम 7 बजे हुई चोरी की देवाशीष ने कल शाम खमतराई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया। 

सोमवार दिनदहाड़े 12.30 बजे खरोरा के ग्राम मूरा निवासी फत्तेलाल वर्मा  के घर का बंद दरवाजा खोल तक चोरी की गई। चोर भीतर कमरे में रखी आलमारी से 2500 रू नगद और 80 हजार के जेवर ले भागे। शुभम वर्मा (23) ने कल देर रात खरोरा थाने में रिपोर्ट दर्ज । मंगलवार शाम  सिलतरा के वंदना ग्लोबल फेज़-2 के सामने स्थित किराना दुकान के पास खड़ी हीरो डीलक्स बाइक सीजी 04- पीडब्लू 7473 चोर ले भागे। पिसदा चौक भिंभौरी बेरला निवासी संतोष दुबे (30) ने कल शाम धरसींवा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई ।

गिरा मोबाइल ले भागे
गुरूवार रात हीरापुर निवासी अक्षय गुप्ता (33)10.45 बजे डीडी नगर  के दीर्घायु हॉस्पिटल के पास से गुजर रहा था। तभी उसकी जेब में रखा सेमसंग या मोबाइल सडक़ पर गिर गया। पीछे से आ रहे दो स्कूटी सवार लडक़े फोन उठाकर भाग निकले। अक्षय मे कल रात डीडी नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

दो पक्षों में विवाद: लडक़ों ने डण्डा और बाइक की चाबी से हमला कर दिया
पुलिस के मुताबिक आरडीए कालोनी डीपरापारा के पास घर के सामने गाली गलौज करने से मना करने पर मोहल्ले के ही रहने वाले गोपी साहू , पिंटू साहू  तथा जगदीश ने जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का और डण्डे से हमला कर चोट पहुंचाया। जिससे देवेंद्र यादव के सिर और हाथ पर चोट आई। घायल का एम्स अस्पताल में इलाज कराया गया। गुढिय़ारी इलाके में कल रात  पुरानी रंजिश की बात को लेकर झगड़ा हो गया। मोहल्ले के रहने वाले गोदलु, चिकू, योगेश ने शिव ताण्डी के साथ हाथापाई कर जान से मारने की धमकी देकर अपने पास रखे गाड़ी की चाबी से पेट और जांघ पर हमला कर दिया। शिव ताण्डी ने इसकी शिकायत गुढिय़ारी थाना में दर्ज कराई उसने बताया कि वह अपने भाई समीर नायक के साथ रात 9:30 बजे आटा लेने दूकान जा रहा था। वे एफसीआई गोदाम हनुमान मंदिर के पास  पहुंचे थे, वहीं पर गोदलू, चिकू और योगेश बैठे थे। जो समीर और शिव को देख उसका रास्ता रोककर पुरानी बात का बदला लेने की नियत से गाली गलौज कर हाथ मुक्का और बाइक की चाबी से पेट और जांघ पर हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने शिकायत मिलने पर आरेपियों के खिलाफ 296,351-2, 115-2, 3, 5 का अपराध दर्ज कर कार्रवाई किया गया। 


अन्य पोस्ट