रायपुर

शराब से दो दिन की कमाई 27 लाख लेकर फरार सेल्समेन गिरफ्तार
15-Oct-2024 4:58 PM
शराब से दो दिन की कमाई 27 लाख लेकर फरार सेल्समेन गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 15 अक्टूबर।
सरोना हाइवे अंग्रेजी शराब दुकान की दो दिन की कमाई 27 लाख रूपए पार करने वाला  सेल्समेन गिरफ्तार कर लिया गया है।
अभिषेक शर्मा पीडि़ता दीपक शर्मा (29) एलआईजी 85 सेक्टर-1 हाउससिंग बोर्ड कालोनी सड्डू शराब दुकान में प्लेसमेंट एजेंसी बाम्बे इंटिग्रेटेड सर्विस में फिल्ड ऑफिसर है। उसने  रिपोर्ट दर्ज कराया था  कि सरोना हाईव पर स्थित शराब दुकान के मुख्य विक्रयकर्ता सोनु साहू  ने 23-24 सितंबर की मदिरा विक्रय राशि क्रमश: 1348680/-रू एवं 1368790/-रूपये कुल 2717470/- रूपये बैंक में जमा नहीं किया। मुख्य विक्रयकर्ता सोनू साहू दुकान आया ही नहीं एवं मदिरा बिक्री का राशि लॉकर में भी नहीं हैं। जो हर महिना में होने वाले बिक्री राशि के जांच के पूर्व शराब  दुकान को छोडक़र फरार हो गया है।  आबकारी विभाग  की रिपोर्ट पर आमानाका पुलिस ने धारा 316 बीएनएस में अपराध दर्ज कर सोनू की तलाश कर रही थी ।

इस बीच पुलिस को सूचना मिली  कि  फरार सोनू रायपुरा में घूमते हुए देखा गया है। उसे  गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है। सोनु साहु पिता जगदेव साहु उम्र 30 साल निवासी गणेश नगर गणेश मंदिर के पीछे रायपुरा थाना डी डी नगर रायपुर। 
 


अन्य पोस्ट