रायपुर

सकल जैन समाज का शरदोत्सव गुरूवार को
15-Oct-2024 4:57 PM
सकल जैन समाज का  शरदोत्सव गुरूवार को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 15 अक्टूबर। 
 संत शिरोमणि आचार्य प्रवर श्रीविद्यासागर महाराज वांगीण उपकारों का स्मरण करने 17अक्टूबर  गुरुवार को सकल दिगम्बर जैन समाज छत्तीसगढ़ शरदोत्सव का भव्य महोत्सव का आयोजन कर रहा है। इसके मुख्य अतिथि सीएम विष्णुदेव साय होंगे।  इस मौके पर  जन चाणकारी प्रकल्पों की आकर्षक झलकियाँ तथा विवेचना रंगमंडल, जबलपुर के कलाकारों  आचार्यश्री के समग्र जीवन पर आधारित एक भव्य नाठ्य प्रस्तुति भी होगी। मुख्य कार्यक्रमगुरुवार को संध्या 6 बजे से  दीनदयाल  ऑडिटोरियम जी.ई. रोड, रायपुर में होगा।
 


अन्य पोस्ट