रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 15 अक्टूबर। मठपुरैना सब स्टेशन में खंभे पर चढक़र काम कर रहे सीएसईबी के लाइनमैन की करंट लगने से नीचे गिरकर मौत हो गई।मृतक की पहचान दिलीप जंघेल के रूप में हुई है। वह लाइन बंदकर कर सुधार का कार्य रहा था। बिना सूचना के लाइन चालू करने से काम कर रहे लाइनमैन को करंट लगने से नीचे गिरने पर मौत हो गई।
हाईटेंशन सप्लाई का झटका लगने से जंघेल बुरी तरह से झुलस गया। और एक झटके में नीचे गिरने से उसके सिर पर स्कल चटकने के निशान खुली आंखों से नजर आ रहे हैं। मुंह से खून भी बह निकला है। तस्वीर विचलित करने वाली होने की वजह से हम प्रकाशित नहीं कर रहे हैं। परिजनों ने की एई प्रवीण वर्मा के खिलाफ स्नढ्ढक्र दर्ज करने का आवेदन दिया है। बताया जा रहा है कि सीएसईबी के मेंटेनेंस नियमों के अनुसार बिना एई की अनुमति के पॉवर सप्लाई शुरू नहीं नहीं किया जाता है। एई ने अनुमति दी या नहीं, उनकी अनुमति के बिना किसने सप्लाई आन किया यह जांच का विषय है। इसकी पुष्टि होने पर मामला हत्या का भी हो सकता है। टिकरापारा पुलिस, परिजनों के आवेदन पर जांच कर रही है। ।