रायपुर

राज्योत्सव में नई घोषणा नहीं हो पाएगी
15-Oct-2024 2:57 PM
राज्योत्सव में नई घोषणा  नहीं हो पाएगी

रायपुर दक्षिण उप चुनाव 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 15 अक्टूबर।
रायपुर दक्षिण उप चुनाव की घोषणा आज दोपहर होने जा रही है। भारत चुनाव आयोग ने 3.30 बजे विग्यान भवन दिल्ली में पत्रकार वार्ता बुलाई है। इसमें झारखण्ड और महाराष्ट्र विधानसभा के आम चुनाव की घोषणा करने जा रहा है ।

इसके साथ ही पूरे रायपुर जिले में आचार संहिता लागू हो जाएगी। और पूरा प्रशासन, निर्वाचन आयोग के अधीन हो जाएगा । नए विकास कार्यों की घोषणा  भूमिपूजन,लोकार्पण नहीं होंगे। इसके अलावा राजधानी में होने वाले राज्योत्सव पर भी संशय खड़ा हो गया है। हालांकि  आयोजन स्थल  रायपुर दक्षिण के दायरे से बाहर है। लेकिन रायपुर जिले में शामिल होने से इसके मंच से नई घोषणाएं नहीं की जा सकेंगी। राज्योत्सव नवा रायपुर के मेला ग्राउंड में  होने पर भी यह पाबंदी लागू रहेगी।


अन्य पोस्ट