रायपुर

छत्तीसगढ़ एसीबी का अधिकारी बता पांच लाख रूपए वसूले
15-Oct-2024 2:56 PM
छत्तीसगढ़ एसीबी का अधिकारी बता पांच लाख रूपए वसूले

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 15 अक्टूबर।
स्वयं को छत्तीसगढ़ एसीबी का अधिकारी बता पांच लाख रूपए वसूलने वाले युवक पर सिविल लाइंस पुलिस ने पांच धाराओं में अपराध दर्ज किया है। 

पुलिस के मुताबिक पासपोर्ट सेवा केंद्र श्याम प्लाजा रवि नगर में कार्यरत अभिजीत दत्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। अभिजीत कंचन अश्व परिसर डीडी नगर निवासी है । बीते  19 सितंबर को दोपहर 1 बजे  प्रभात  शर्मा नाम का युवक अभिजीत के पास पहुंचा। और स्वयं को एसीबी का अफसर बताया। उसने,अभिजीत के खिलाफ शिकायतें होने और छवि खराब कर नौकरी तक छीन लेने की धमकी दी। इससे बचाने के लिए प्रभात ने पांच लाख रूपए लिए। अपने साथ धोखाधड़ी होने का अहसास होने पर अभिजीत ने सोमवार देर रात थाने में धारा 204,205,308,318-4,319-5 के तहत रिपोर्ट दर्ज कराया। टीआई ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, और उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। 


अन्य पोस्ट