रायपुर

गांजे के साथ दो गिरफ्तार, एक से 5 किलो जब्त
04-Aug-2024 7:24 PM
 गांजे के साथ दो गिरफ्तार, एक से 5 किलो जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 3 अगस्त। 5 किलो ग्राम गांजा के साथ मध्यप्रदेश का अंतर्राज्यीय आरोपी अंकुर अग्रवाल गिरफ्तार थाना मौदहापारा क्षेत्रांतर्गत शहीद स्मारक पार्किंग स्थल के पास पांच किलो गांजे  के साथ एक युवक अंकुर अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया । उससे कुल 05 किलो 348 ग्राम गांजा जब्त किया गया है। इसकी कुल कीमत लगभग 60,000/- रूपये है।

पुलिस को  मुखबीर ने सूचना दी थी कि शहीद स्मारक पार्किंग स्थल पास एक युवक  गांजा बेचने  ग्राहक तलाश कर रहा है। इस पर मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने   मुखबीरन के बताये हुलिए के युवक को  पकड़ा और  पूछताछ में उसने अपना नाम अंकुर अग्रवाल 37 साल निवासी शिव मंदिर के पास कृष्णापुरिया समारिया जनकगंज ग्वालियर मध्यप्रदेश निवासी बताया।  उसके पास रखे बैग की तलाशी लेने पर गांजा मिला। उसे 20 नारकोटिक्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर गांजा जब्त किया। इसी तरह से  सिविल लाईन पुलिस ने   मोनू शर्मा 23 वर्ष  भवानीपुर इलाहाबाद उत्तरप्रदेश हाल झंडा चौक मिश्रा बाड़ा पंडरी में  गांजा बेचने की शिकायत पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर जेल भेजा गया।

साथ ही मिश्रा बाड़ा में निजात अभियान कर आम जन को नशे के शारीरिक ,मानसिक ,सामाजिक आर्थिक अपराधिक  दुष्प्रभाव के बारे में बताया गया ।


अन्य पोस्ट