रायपुर

लोधी समाज का सावन झूला 11 को
15-Jul-2024 5:05 PM
लोधी समाज का सावन झूला 11 को

रायपुर, 15 जुलाई। लोधी क्षत्रिय समाज चंगोराभाठा ईकाई रायपुर छत्तीसगढ के तत्वावधान में 11 अगस्त को सावन झूला का कार्यक्रम भी आयोजित  है। इस वर्ष का कार्यक्रम लोधेशवरधाम के  संयोजक उत्तम वर्मा  के रिवेरा रिसोर्ट , शिवनाथ नदी के तट पर ग्राम बेलोदी में आयोजित है।   पिछले दिनो लोधेशवरधाम में समाज की बैठक हुई।  जिसमे वार्षिक कार्यक्रमों, कलैंडर पर चर्चा हुई।  साथ ही च्एक पेड मां के नामज् अभियान के तहत लोधेशवरधाम में शीशम, बेल, मौलश्री, आम, तुलसी के आलावा नीम आदि के पौधे भी  रोपे गये।

 वृक्षारोपण  अभियान के दौरान  कवर्धा जिला लोधी समाज के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं भाजपा के  वरिष्ठ नेता जयप्रकाश  लोधी  के अलावा लोधी क्षत्रिय समाज के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद थे।


अन्य पोस्ट