रायपुर
राज्यपाल से मिलकर अपनी उपलब्धि साझा की
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 13 जुलाई। पिछले दिनों शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए शहर के तीन प्राचार्यों को एजुकेशन ग्लोबल नेटवर्क ने गीतम यूनिवर्सिटी विशाखापत्तनम में आयोजित देश के प्रतिष्ठित स्कूलों के प्राचार्यों के राष्ट्रीय सम्मेलन में सम्मानित किया है। पुरस्कृत प्राचार्यों ने आज महामहिम राज्यपाल श्री विश्व भूषण हरिचंदन से सौजन्य भेंट की तथा अपनी उपलब्धियों से उन्हें अवगत कराया और खुशियां साझा की ।
उक्ताशय की जानकारी देते हुए वेंकटेश्वर सिग्नेचर स्कूल की प्राचार्या श्रीमती सौम्या रघुवीर, स्कॉलर्स स्कूल की प्राचार्या श्रीमती नीता अवस्थी और वाइकन स्कूल की प्राचार्या श्रीमती रम्पी बरार ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में बताया की एजुकेशन ग्लोबल नेटवर्क एक अंतरास्ट्रीय स्तर की संस्था है जो शिक्षा के क्षेत्र में नए तकनीक का प्रयोग, सीखने सिखाने के नए तरीकों के लिए, तथा दुनिया भर में शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे प्रयोगों के लिए अनुसंधान कार्य करती है तथा सालभर राष्ट्रीय तथा अंतरास्ट्रीय स्तर के सम्मेलन तथा कार्यशाला आयोजित करती है। जिसमे देश भर के ख्याततनाम स्कूलों के प्राचार्य हिस्सा लेते हैं और अपने अनुभवों पर आधारित शोधपत्र प्रस्तुत करते हैं चर्चाएं करते हैं, पिछले दिनों एजुकेशन ग्लोबल नेटवर्क का राष्ट्रीय सम्मेलन गीतम यूनिवर्सिटी विशाखापत्तनम में संपन्न हुआ। इस सम्मेलन में देश भर में शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वाले और अनुकरणीय योगदान वाले प्राचार्यों और शिक्षाविदों को प्रतिष्ठित इंस्पायरिंग एजुकेशन हीरो अवॉर्ड से सम्मानित किया गया । गरीब बच्चो के लिए मोवा में निशुल्क कोचिंग और लाइब्रेरी का संचालन, निशुल्क कोचिंग से हर साल चार से पांच विद्यार्थी आईआईटी और मेडिकल प्रवेश परीक्षा में चयनित हो रहे, मोवा में ही लगभग 5000 पुस्तकों के लाइब्रेरी है जहां कोई भी विद्यार्थी आईआईटी , मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर सकता है।
गरीब बच्चो के लिए निशुल्क कोचिंग और लाइब्रेरी के संचालन और स्कूल के शिक्षकों के साथ मिलकर सीखने सिखाने की नई तकनीक के अनुप्रयोग और बोर्ड परीक्षा में लगातार शतप्रतिशत परिणाम के लिए एजुकेशन हीरो अवॉर्ड हेतु चयनित हुई ।
वेंकटेश्वर सिग्नेचर स्कूल से श्रीमती सौम्या रघुवीर ने रचनात्मक कौशल और बच्चो में पढऩे के लिए उत्साह विकसित करने के नए तकनीकों के विकास और उनके अमल के लिए एजुकेशन हीरो अवॉर्ड के लिए चुना गया।
वाइकॉन स्कूल की श्रीमती रम्पी बरार को शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय प्रतिबद्धता और कुशल नेतृत्व के लिए एजुकेशन हीरो अवॉर्ड के लिए चुना गया।
शहर के प्राचार्यों को मिलने वाला ये पुरस्कार शहर और राज्य के लिए भी गर्व का विषय है
तीनो सम्मानित प्राचार्यों ने आज आज दोपहर महामहिम राज्यपाल से सौजन्य मुलाकात की तथा उन्हें अपनी उपलब्धियों से अवगत कराया
महामहिम राज्यपाल ने तीनों को शुभकामनाएं दी तथा कहा कि ऐसे ही राज्य और देश के विकास के लिए काम करते रहें उन्होंने सबके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।