रायपुर

बारात के दौरान दुल्हे के साथ हाथापाई, गाड़ी का शीशा तोड़ा, केस दर्ज
13-Jul-2024 3:50 PM
बारात के दौरान दुल्हे के साथ हाथापाई, गाड़ी का शीशा तोड़ा, केस दर्ज

मंदिर हसौद इलाके का मामला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 13 जुलाई।
मंदिर हसौद थाना इलाके में कल रात शादी बारात के दौरान दुल्हा और बारातियों के साथ मारपीट हो गई। गांव के लडक़ों ने बारात स्वागत के दौरान गाली गलौज कर मारपीट की। इससे कुलदीप साहू और उसकी बहनों को चोट आई। बदमाशों ने हाथ मुक्का और कड़ा से हमला कर दुल्हे की गाड़ी में तोडफ़ोड भी कर दी। पुलिस ने चोवा राम, भोला पाल और बजरंग पाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है।

पुलिस के मुताबिक घटना कल शाम- रात की है। जब सरोरा निवासी कुलदीप साहू अपनीबारात लेकर ग्राम तुलसी गया हुआ था। इस दौरान कुछ युवकों ने उसके साथ जबरन गाली गलौज कर मारपीट कर कार में तोड़ फोड़ कर दी। कुलदीप ने इसकी शिकायत मंदिर हसौद थाना में दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया कि शुक्रवार को उसकी शादी का कार्यक्रम था। 
जो बारात लेकर ग्राम सरोरा से तुलसी बाराडेरा गया हुआ था। बारात परघानी के दौरान डीजे की धुन मे बाराती एवं गांव के लोग नाच रहे थे। दुल्हे की कार में  कुलदीप और  उसकी बहनें बैठे हुई थीे। कि इसी दौरान रात्रि करीबन 7बजे बाराडेरा मिडिल स्कूल के अंदर ग्राउंड पहुंचने पर  ग्राम तुलसी के रहने वाले चोवा राम पाल, भोला राम पाल, बजरंग पाल वहां पर आये और जबरन गाली गलौच करने लगे जिसका विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का व चुडा से मारपीट की।  कार क्रमांक सीजी-04-पीएस-6812 मे भी हाथ मुक्का से मारकर ताडफोड़ कर गाड़ी का शीशा तोड़ दिया। 
 


अन्य पोस्ट