रायपुर

आधी रात लड़कियों का वीआईपी रोड पर हंगामा, रिपोर्ट दर्ज
07-Oct-2023 4:00 PM
आधी रात लड़कियों का वीआईपी रोड पर हंगामा, रिपोर्ट दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 7 अक्टूबर।
राजधानी  के तेलीबांधा इलाके में देर रात नशे में धुत  युवतियों के बीच जमकर मारपीट हुई। ये लड़कियां वीआईपी रोड स्थित बार,रेस्टोरेंट में पार्टी कर लौट रहीं थीं। बार रेस्टोरेंट संचालकों को कई बार चेतावनी के बाद भी आधी रात बाद तक शराब परोसी जा रही है। पुलिस ने रात 10 बजे तक का समय तय कर रखा है । ये रेस्टोरेंट संचालक पुलिस को ठेंगे पर रखकर निर्देशों सी धज्जियां उड़ा रहे । बहरहाल आधी रात बीच सडक़ पर युवतियों के बीच मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय थाना में खलबली मच गई है। मामले में फिलहाल दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है। तेलीबांधा टीआई ने बताया कि दोनों पक्षों ने रिपोर्ट दर्ज कराई है इसमें एक पक्ष की ओर से श्रेया सिंह की रिपोर्ट पर अमन दुबे को गिरफ्तार किया गया है। 

मिली जानकारी के अनुसार दोनों के बीच वाहन टकराने को लेकर विवाद हुआ था, लेकिन बात इतनी बढ़ गई कि दोनों मारपीट पर उतारू हो गए। बताया जा रहा है कि युवतियां नशे में धुत्त थीं और नशे में वाहन चलाने के चक्कर में गाडिय़ां टकराईं हैं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।  युवतियों ने पहले पुलिस पेट्रोलिंग वाहन के कर्मचारियों से विवाद किया और उसके बाद युवक की पिटाई कर दी। ये लड़कियां वैन्यू कार में सवार थीं। जो पहले पेट्रोलिंग कार को पीछे सेे ठोकर मारी। इनके पीछे आ रही डिजायर कार ने वैन्यू को। इस बात पर विवाद हुआ और मारपीट हुई। 
 


अन्य पोस्ट