रायपुर

पदोन्नति और पोस्टिंग घोटाले के प्रभावित सैकड़ों शिक्षक राजधानी में मंत्रियों से मिल रहे
26-Sep-2023 6:41 PM
पदोन्नति और पोस्टिंग घोटाले के प्रभावित सैकड़ों शिक्षक राजधानी में मंत्रियों से मिल रहे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 26 सितंबर। स्कूल शिक्षा विभाग में हुए पदोन्नति और पोस्टिंग घोटाले पर हाईकोर्ट के फैसले के बाद शिक्षक अब तक ज्वाइन नहीं कर पाए हैं।  कोर्ट ने कहा था कि जो पुराने स्कूल से रिलीव हो गए हैं वे नई जगह जा सकते हैं । और जे रिलीव नहीं हुए हैं उन्हें रिलीव  न किया जाए।

इस घोटाले में 4500 शिक्षकों की पोस्टिंग में बड़ा खेल किया गया था। और इसमें बड़े पैमाने पर रकम ली गई थी। जो विभाग के तत्कालीन भारसाधक पदाधिकारी और अधिकारियों की मिलीभगत से हुआ था ।  13 जुलाई के बाद  खुलासा होने पर सरकार ने तीन जेडी समेत दस शिक्षाधिकारियों को निलंबित किया गया है । इससे प्रभावित  प्रदेशभर के करीब 500 शिक्षक मंगलवार को राजधानी  पहुंचे हुए है। पदस्थापना संशोधन निरस्त किए जाने को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।

ये शिक्षक छोटे बच्चे और बीमारी का हवाला दे रहे हैं। इसके साथ ही सभी शिक्षकों ने भूपेश कैबिनेट से पहले कई मंत्रियों से मुलाकात भी की। जिसमें संशोधन आदेश फिर से बहाल करने की मांग कर रहे है।


अन्य पोस्ट