रायपुर
आंध्रा एसोसिएशन का स्वर्ण जयंती समारोह
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 मई। आंध्रा एसोसिएशन का स्वर्ण जयंती बालाजी विद्या मंदिर सेक्टर 2 देवेंद्र नगर में हर्षोल्लास के साथ हुआ। इस कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण दक्षिण भारतीय पारंपरिक वेशभूषा में प्रबंधन समिति के सभी सदस्य थे। महिला विंग एवं शालेय शिक्षिकाओं द्वारा 50 कलशों द्वारा शोभा यात्रा निकाली गई। मिस स्वर्णिका एवं मोकशिरी बहनों द्वारा सुमधुर .गीतों की प्रस्तुति दी गई। सीवी राव द्वारा स्वलिखित पुस्तक की जानकारी दी गई। आमंत्रित वरिष्ठ अतिथियों में पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, पीएसएन मूर्ति वरिष्ठ पत्रकार संदीप श्रीवास्तव ने स्वागत किया गया। स्वागत भाषण में अध्यक्ष जी स्वामी ने कहा कि स्वर्ण जयंती समारोह यह वर्ष भर विभिन्न कार्यक्रम चलते रहे।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में आंध्र राज्य गीत मां तेलुगू तल्ली छत्तीसगढ़ का राजगीत अरपा पैरी, गणेश वंदना श्रीमती वरलक्ष्मी के द्वारा, आयो रे शुभ दिन आयो रे एवं फि़ल्मी गीत नृत्य की प्रस्तुति शाला के विद्यार्थियों द्वारा दी गई । छत्तीसगढ़ी नृत्य एवं फ्यूजन नृत्य आंध्रा महिला विंग द्वारा प्रस्तुत किया गया। कुचिपुड़ी लोकनृत्य श्रीमती वरलक्ष्मी एवं उनके समूह द्वारा प्रस्तुत किया गया आकर्षक आतिशबाजी का प्रदर्शन किया गया । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती बी.शैलजा, संध्या राज, श्री चंद्रशेखर एवं चैतन्निया ने किया इस अवसर पर टी श्रीनिवास रेड्डी, पीएम भास्कर पटनायक, एम श्रीनिवास राव, कोषाध्यक्ष मोहन के नायडू, कार्यकारणी सदस्यों में के विजय कुमार, डी अनंत, एल रूबेश राव, पी अमित नायडू, बीवी एस राजकुमार, बी रोहित, बी. रमेश पटनायक भूतपूर्व उपाध्यक्ष, एम विनय नायडू , के जे आर कृष्ण पटनायक, जी अरविन्द कुमार, जी नागेश, टी सुरेश, हेमसुंदर, डी उमा शंकर, समाज के गणमान्य नागरिक, उपप्राचार्या एवं शिक्षकगण उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन सयुक्त सचिव वाई सी राव ने किया।


